नई दिल्ली
दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात नाखून चबा लेने वाले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरे साल एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत से उनकी खिताबी जंग अब 17 सितंबर को होगी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में श्रीलंका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को उन्होंने आखिरी गेंद पर 2 विकेट रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है।
एशिया कप 2023 लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल
एशिया कप 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने अपने सुपर-4 स्टेज का सफर दूसरे पायदान पर रहते हुए किया है। दासुन शनाका की टीम के नाम 3 मैचों के बाद 4 अंक है और उनका नेट रन रेट -0.141 का है। वहीं पाकिस्तान अपनी गाड़ी 2 अंकों से आगे नहीं बढ़ा पाया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने सुपर-4 में अपना आगाजा तो शानदार अंदाज में किया था, मगर लगातार दो हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं बात टीम इंडिया की करें तो पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत दर्ज कर भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। आज यानी 15 सितंबर को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिक मैच खेलना है।
शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो से स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, कुसल परेरा के रन आउट से शाहीन अफरीदी भी हुए खुश, देखिए
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रनरेट
भारत (Q) 2 2 0 0 0 4 +2.690
श्रीलंका (Q) 3 2 1 0 0 4 -0.141
पाकिस्तान 3 1 2 0 0 2 -1.276
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -0.749
कैसा रहा श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला?
कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा। पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई। श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला।
You Might Also Like
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए बड़ौदा की टीम में वापसी करेंगे
नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए बड़ौदा की टीम में वापसी करेंगे।...
भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया
नई दिल्ली गोंगाडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के...
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में है, टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में...
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल हो सकता है कुछ ऐसा, जानिए भारत की पाकिस्तान से कब हो सकती है भिड़ंत
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होने वाला है, जहां भारत को छोड़कर सभी टीमें पाकिस्तान...