पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री पटेल ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन
भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रामनगर और अमरपाटन में जल्द ही किसान भवन बनाये जायेगें। इन भवनों में करीब 500 से अधिक किसान एक साथ बैठकर चर्चा कर सकेंगे। राज्य मंत्री पटेल शुक्रवार को सतना जिले के अमरपाटन में एक करोड़ रूपये से अधिक लागत से बनने वाले कृषि गोदाम के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री पटेल ने इस मौके पर 53 लाख की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवास निर्माण का भी भूमिपूजन भी किया।
राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन क्षेत्र में बांधों और सिंचाई परियोजना के कार्यों से अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र के हर खेत में पानी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्राथमिका के साथ किसानों के हितों में कार्य कर रही है।
50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन
राज्य मंत्री पटेल ने सतना जिले के रामनगर में शुक्रवार को 50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रामनगर अस्पताल का उन्नयन किया जा रहा है। यह भवन 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। राज्य मंत्री ने इस मौके पर लगभग 30 लाख रूपये लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन और लॉन्ड्री मशीन का लोकार्पण किया। राज्य मंत्री कहा कि रामनगर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण दो बार कायाकल्प अभियान में पुरूस्कृत किया जा चुका है।
You Might Also Like
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी
भोपाल राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा-3, 4, 6 और कक्षा-7 की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी...
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 18 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का भव्य आयोजन किया। यह...
उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की दिलाई गयी शपथ
भोपाल उमरिया जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में इन्फोर्समेंट टीम...
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
धार जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने का विरोध थम नहीं...