छत्तीसगढ़

किलर पत्नी: पति और ससुर के साथ मिलकर कर दी पूर्व पति की हत्या, तालाब में फेंका शव

17Views

कबीरधाम.

कुकदुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में सोमवार को हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के कारण पत्नी ने अपने वर्तमान पति व ससुर के साथ मिलकर पूर्व पति की हत्या कर दी। जानकारी अनुसार, कुकदुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में रहने वाली सुखबती मरावी (35) ने अपने पति अमरदयाल (35) और ससुर बुधवा राम मरकाम (65) के साथ मिलकर अपने पूर्व पति सुरेश मरावी (40) की हत्या कर दी।

सुखबती मरावी मूलरूप से मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिला की रहने वाली हैं। सुरेश मरावी रविवार रात को आरोपी बुधवाराम मरकाम के घर पहुंचा हुआ था। सुरेश का कहना था कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी है। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। तीनों आरोपी ने एक साथ डंडे से मारपीट कर सुरेश की हत्या कर दी। शव को गांव के तालाब के पास फेंक दिया। सोमवार को पुलिस के पास जानकारी आने के बाद तालाब के पास से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

admin
the authoradmin