मनोरंजन

कियारा आडवाणी ने फिल्म परम सुंदरी की तारीफ की

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म परम सुंदरी की तारीफ की है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हुयी है। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में फिल्म 'परम सुंदरी' की तारीफ की है। उन्होंने लिखा 'एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जो आपके चेहरे पर एक गहरी मुस्कान छोड़ जाती है'।

 उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ मलहोत्रा को टैग करते हुए लिखा 'परम आप पर्दे पर बिल्कुल जादू की तरह अदाकारी कर रहे थे। हर बीट, हर फ्रेम पर आपका कब्जा था। आप सहज, आकर्षक और बिल्कुल सही थे। आपकी कॉमिक टाइमिंग ने इसे और भी बेहतरीन बना दिया।' कियारा आडवाणी ने जान्हवी कपूर को टैग करते हुए लिखा 'सुंदरी आप बहुत प्यारी हैं। आपका अभिनय भी लाजवाब था, आप बहुत शानदार लग रही थीं।' कियारा ने फिल्म के सिनेमैटोग्राफर संथाना कृष्णन की भी सराहना की। उन्होंने लिखा 'आपने कमाल कर दिया, हर फ्रेम बेहद खूबसूरत और मनोरम था।' कियारा ने निर्देशक तुषार जलोटा और पूरी टीम के लिए लिखा 'इस फिल्म को एक साथ बानाने लिए बधाई।'

 

admin
the authoradmin