तिरुवंतपुरम
केरल और कर्नाटक के बीच दूध ब्रांड को लेकर मचा घमासान एक बार फिर चर्चा में है। केरल सरकार ने कर्नाटक के डेयरी ब्रांड नंदिनी द्वारा राज्य में और आउटलेट खोलने के खिलाफ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) में शिकायत दर्ज कराई है। केरल के डेयरी विकास, दुग्ध सहकारिता मंत्री जे चिंचुरानी ने कहा कि नंदिनी ने राज्य में आउटलेट खोलने की अनुमति नहीं मांगी थी। हमने एनडीडीबी से इस मामले को देखने का अनुरोध किया है।
दरअसल, यह पूरा घमासान केरल के दुग्ध ब्रांड मिल्मा और कर्नाटक के दूध ब्रांड नंदिनी के बीच है। नंदिनी की केरल में घुसपैठ ने मिल्मा में बैचेनी पैदा कर दी है। केरल को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के तहत केरल का दूध ब्रांड मिल्मा, केरल में नंदिनी आउटलेट खोलने के खिलाफ है।
मिल्मा के अध्यक्ष केएस मणि ने कहा, "कर्नाटक में अपने मुख्य उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अमूल (गुजरात मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन) के कदम का उस राज्य में हितधारकों के मजबूत प्रतिरोध के साथ सामना किया गया है। लेकिन कर्नाटक मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने हाल ही में अपनी नंदिनी को बेचने के लिए केरल के कुछ हिस्सों में अपने आउटलेट खोले हैं। दूध और अन्य उत्पादों का ब्रांड। इसे कैसे उचित ठहराया जा सकता है?"
उन्होंने कहा, "जो कोई भी ऐसा करता है, यह एक अत्यधिक अनैतिक प्रथा है जो भारत के डेयरी आंदोलन के मूल उद्देश्यों के विपरीत है, इससे स्थानीय किसानों के हितों को नुकसान पहुंचता है।" अब केरल सरकार ने एनडीडीबी में शिकायत दर्ज कराई है। राज्य सरकार का यह कदम मिल्मा द्वारा केरल में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी डेयरी उत्पादों की बिक्री का विरोध करने के निर्णय के बाद आया है।
मिल्मा मालाबार रीजन कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन के चेयरमैन केएस मणि ने कहा कि इस मुद्दे को नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल की अगली बैठक में उठाया जाएगा।
You Might Also Like
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...