मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके केजरीवाल जल्द बंगला खाली करने जा रहे हैं, भाजपा ने इसे नौटंकी बताया
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल जल्द अपना सरकारी बंगला खाली करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि केजरीवाल आवास, गाड़ी समेत सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने जा रहे हैं। भाजपा ने इसे नौटंकी बताते हुए कहा कि केजरीवाल अभी कई एपिसोड दिखाने वाले हैं, जिसमें वह नीली वैगनार में घूमते दिखेंगे तो उनकी पत्नी सुनीता ठेले से सब्जी खरीदती दिखेंगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में कल जिस राजनीतिक नौटंकी की शुरुआत हुई उसका पहला एपिसोड संजय सिंह ने दिखाया है। उन्होंने कहा कि अभी यह नौटंकी लंबी चलेगी। सचदेवा ने कहा कि वह पूरी स्क्रिप्ट बता सकते हैं जिसे संजय सिंह किस्तों में बताने वाले हैं। सचदेवा ने कहा कि अगले एपिसोड में केजरीवाल अपना 'शीशमहल' छोड़ने का नाटक करेंगे और फिर नामित मुख्यमंत्री उनको मनाने की कोशिश करेंगी। इसके बाद केजरीवाल किसी छोटे फ्लैट, झुग्गी या कौसांबी वाले घर में शिफ्ट होने का ड्रामा रचेंगे।
सचदेवा ने कहा, ' इसके बाद जिस बड़ी गाड़ी में भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री घूम रहे थे उसे छोड़कर नीली वैगनार तलाशी जाएगी। चूंकी गाड़ी 10 साल पुरानी है, उसका चालान होगा। फिर दिल्ली पुलिस को कोसा जाएगा। यह तीसरा एपिसोड होगा। चौथे एपिसोड में माता सुनीता किसी ठेले से सब्जी लेती दिखेंगी। कहा जाएगा देखिए कितने आम लोग हैं। फिर इनका कोई खास रिश्तेदार अचानक बीमार हो जाएगा, उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। सारी नौटंकी धीरे-धीरे चलेगी। फिर वह किसी ऑटो में सवारी करते दिखेंगे। यह पूरी फिल्म चलने वाली है।' भाजपा नेता ने संजय सिंह से कहा कि वह 2009-10 के पुराने वीडियो निकालें जिसमें उनके नेता कहते थे कि वह कोई सरकारी गाड़ी, बंगला या सुरक्षा नहीं लेंगे।
इससे पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि केजरीवाल जल्द ही अपना सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं छोड़ देंगे। संजय सिंह ने कहा कि अक्सर नेता इन सुविधाओं को छोड़ने में आनाकानी करते हैं, लेकिन केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आवास छोड़ना केजरीवाल के सुरक्षा लिहाज से ठीक नहीं है, लेकिन आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा है कि उन्हें भगवान पर भरोसा है।
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...