केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी किया
नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से यह राहत मिली है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल को कोर्ट ने कुछ शर्तों पर जमानत मिली है।
वहीं केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा- मैंने कहा था ना मैं कि जल्दी आऊंगा। देखो आ गया। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सभी के बीच में हूं। आप सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं। देश भर के करोड़ों लोगों ने मुझे आशीर्वाद और दुआएं भेजी। आज मैं बाहर आया। इसी का नतीजा है।
सुप्रीम कोर्ट के जज का शुक्रिया: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जज का शु्क्रिया करना चाहता हूं। आपसे यही निवेदन है कि देश को तानाशाही से छुटकारा दिलाना है। मैं तन-मन-धन से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। 140 करोड़ लोगों को भी इससे लड़ना है। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर जाऊंगा। उनका आशी्र्वाद लेना है। आप सब वहां आना। हम सब हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे पार्टी ऑफिस जाऊंगा, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा।
You Might Also Like
आप पार्टी ने एक और सीट से बदला उम्मीदवार, पार्षद आले मोहम्मद को मटियामहल से बनाया उमीदवार
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दिल्ली के मटिया महल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिए...
गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर लगी आग, कपड़ा व्यापारी की मौत
सूरत गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर आग लग गई। यह घटना सिटी प्लस...
हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद करने वाले मुद्दे को लेकर विपक्ष का सदन से वॉक आउट
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष ने सरकार के स्कूल बंद करने वाले मुद्दे पर वॉक आउट किया।...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...