कैटरीना-प्रियंका और आलिया की बढ़ी बेताबी,करना पडेगा लंबा इंतजार, रेकी के बाद भी शूटिंग में देरी!
मुंबई।
आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जी ले जरा' अगस्त 2021 से ही खबरों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर कुछ न कुछ अपडेट जरूर सामने आते रहते हैं। लेकिन फिल्म की शूटिंग कब और कहां से शुरू होगी इस बारे में अभी तक कुछ निश्चित नहीं है।
जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती द्वारा लिखित इस वुमेन बेस्ड कहानी के लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं सब के बीच स्क्रिप्ट राइटर रीमा कागती ने खुलासा किया है कि 'जी ले जरा' की टीम कब शूटिंग शुरू करेगी। फरहान अख्तर के निर्देशन बनने जा रही इस फिल्म में पहली बार आलिया,आलिया और कैटरीना को एक साथ देखने को मिलेगा। फिल्म ये तीनों रोड ट्रिप को बखूबी दिखाया जाएगा। खास बात ये है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके जरिए प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी करेगीं। इससे पहले प्रियंका को आखिरी बार द व्हाइट टाइगर फिल्म में देखा गया था।
यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। इसी बीच फिल्म को लेकर स्क्रिप्ट राइटर रीमा कागती ने जो अपडेट शेयर किया है वह फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। रीमा कागती को फिल्म के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने कहा, हम साल के अंत तक शूटिंग शुरू कर देंगे। हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं और वास्तव में उत्साहित हैं। बता दें कि इस साल मार्च में, निर्देशक फरहान अख्तर ने जी ले जरा की रेकी शुरू करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में वह राजस्थान के रेगिस्तान को एक्सप्लोर करते नजर आए थे। फरहान अख्तर ने तस्वीर में आलिया, प्रियंका और कैटरीना को टैग किया और लिखा, सोने की तलाश में #लोकेशनस्काउट #जीलेजारा #राजस्थान ।
You Might Also Like
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
मुंबई 'बिग बॉस 13' के लिए जानी जाने वाली आरती सिंह हमेशा अपने मामा गोविंदा की तारीफ करती रही...
‘पुष्पा 2’ OTT रिलीज: इतने दिन बाद घर में देखें मूवी, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ किया पार
मुंबई 'पुष्पा 2: द रूल' की ओटीटी रिलीज से जुड़ी अफवाहों पर फिल्म के मेकर्स ने विराम लगा दिया है।...
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी
मुंबई दिसंबर महीने में थिएटर में 'पुष्पा 2' के बाद अनिल शर्मा की 'वनवास' और एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन...
गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी
मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही...