-महंत ने लगाया आरोप, दी आत्महत्या की चेतावनी
भोपल। मंदिर के नामांतरण में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह बाधा बने हैं। यह आरोप लगाते हुए जगदीशदास ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। वह रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उनका कहना था कि मंत्री के दबाव में एसडीएम नामांतरण नहीं कर रहे है। जबकि सिविल न्यायालय मंदिर के पक्ष में फैसला सुना चुका है।
इसके बाद सागर जिले के ग्राम बरखेड़ा महंत एवं ग्राम चकेरी स्थित श्री जानकीरमण मंदिर की जमीन विवाद से जुड़ा मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। क्योंकि सिविल न्यायालय द्वारा पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद भी राजस्व विभाग घोषित किये गये भू-स्वामी का नाम इंद्राज नहीं कर रहा है। एसडीएम सपना त्रिपाठी और मंत्री के भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह पर भी आरोप लगाये हैं। हालांकि इसके बाद हीरासिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है। बावजूद इसके महंत का सवाल मुंह बाएं खड़ा है कि आखिर बीते दो साल से नामांतरण का मामला लंबित क्यों है।
2019 में दिया था आवेदन
महंत जगदीशदास ने बताया है कि वर्ष 2019 में नामांतरण को लेकर आवेदन किया गया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। जानकीरमण मंदिर बरखेड़ा श्री वशिष्ठ भवन अयोध्या धाम का है। रामवल्लभ वैदांती के नाम नामांतरण रिकॉर्ड में पंजीबद्ध किया जाए।
विवाद की वजह यह भी
ग्राम बरखेड़ा महंत में देव जानकी रमण मंदिर स्थित है। इसकी लगभग 125 एकड़ जमीन है। भूमि का यह विशाल रकवा ही विवाद की वजह माना जा रहा है। इसके महत्व को देखते हुए 11 जून 2021 को एक धर्म सभा का आयोजन कर ग्रामीण मंदिर के रखरखाव व सरकारी देखरेख में एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव पारित कर चुके हैं। बावजूद इसके अदालत कह चुकी है कि मंदिर का व्यवस्थापक महंत होगा। इसलिये नामांतरण का मामला भी अटका हुआ है।
हीरा की सफाई न मैं न मेरा भाई
इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने बचाव में बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में न मैं हूं और न मेरा भाई। परिवार के किसी सदस्य का भी मंदिर की जमीन पर कब्जा नहीं हैै। इस तरह के सभी आरोप निराधार व मनगढंत है। इसका मौके पर जाकर लोग मुआयना कर सकते हैं।
You Might Also Like
कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने कांग्रेस से मांगा जवाब
रायपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस से जवाब...
छत्तीसगढ़-रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हुई थी हाथी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार और दो फरार
बलरामपुर रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में नर हाथी का शव गुरुवार को मिला था। इस मामले...
छत्तीसगढ़-बेमेतरा पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
बेमेतरा। आज सीएम विष्णुदेव साय बेमेतरा जिले के नवागढ़ में पहुंचे हुए थे। उन्होंने नवागढ़ में आयोजित संत शिरोमणि गुरु...
छत्तीसगढ़-राजनादगांव में चार कॉन्सटेबल और दो ऑपरेटर गिरफ्तार, पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी पर कैसा शिकंजा
राजनादगांव। राजनादगांव में पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में चार आरक्षक और दो ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। वहीं,...