Latest Posts

मध्य प्रदेश

पत्रकार संगठन का सदस्य अभियान प्रारंभ

20Views

शहडोल
संभाग अंतर्गत जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश JAMP संगठन का सदस्यता अभियान तीनों जिलों में काफी जोर-शोर से चलाया जाएगा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ सदस्य जीवन यादव ने बताया कि इस संगठन का सदस्यता तीनों जिला उमरिया,शहडोल एवं अनूपपुर की नगर इकाई से लेकर संभागीय इकाई तक गठन किया जाएगा।

जिसके लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है इस संगठन में आंचलिक स्तर के पत्रकारों को जोड़कर संगठन के प्रमुख दायित्व में जिम्मेदारी दी जाएगी प्रायः देखा जाता है कि आंचलिक स्तर पर पत्रकारिता करने वाले काफी काफी जोखिम लेकर खबर निकालते हैं पर संगठनों में संभागीय या जिला स्तर के पत्रकार ही पदाधिकारी बनते हैं बाकी आंशिक पत्रकारों की उपेक्षा की जाती है पर इस संगठन में कार्य के आधार पर दायित्व सौंपा जाएगा।

admin
the authoradmin