वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार

2Views

जयपुर

वरिष्ठ पत्रकार रहे  मनोज माथुर की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार का ऐलान किया गया है। मनोज माथुर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया की श्रेणी में वर्ष 2024–25 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

राजस्थान में काम करने वाले पत्रकारों के लिए यह पुरस्कार होगा। इसमें 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के बीच छपी/प्रसारित हुई खबरों को शामिल किया जा सकेगा। इच्छुक पत्रकार अपनी खबर की कटिंग, लिंक या वीडियो क्लिप भेजकर manojmathurjournalismawards@gmail.com पर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

पत्रकारिता जगत में मनोज माथुर का लंबा अनुभव रहा है और राजस्थान के कई संस्थानों से जुड़कर उन्होंने अपनी पत्रकारिता की। राजस्थान के एक बेहतरीन पॉलिटिकल एनालिस्ट के तौर पर भी उनकी पहचान रही। पत्रकारिता जगत के कई नामचीन पुरस्कार भी मनोज माथुर को मिले। इसमें जयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से उन्हें सवाई जयपुर अवार्ड भी दिया गया था। करीब दो वर्ष पहले साइलेंट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी।

admin
the authoradmin