बिहार

झारखंड-टाटा नगर गोड्डा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से नहीं आई, गोदा-भागलपुर के सैकड़ो यात्री हुए परेशान

8Views

जमशेदपुर।

टाटानगर से गोदा भागलपुर जाने वाले सैकड़ो यात्री सोमवार को दिनभर परेशान हुए क्योंकि चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने ट्रेन को 6 घंटे रीशिड्यूल कर दिया। बताया जाता है कि टाटानगर गोड्डा एक्सप्रेस की कोच को परीक्षा स्पेशल बनाकर 8 जून को पटना भेजा गया था। जिसे 9 जून की रात पटना से खुलकर सुबह टाटानगर आनी थी।

लेकिन दोपहर 1 बजे तक परीक्षा स्पेशल ट्रेन के पटना से टाटानगर नहीं पहुंचने पर गोड्डा की ट्रेन को बदले समय पर रवाना करने का आदेश हुआ है। जिससे ट्रेन के समय स्टेशन पहुंचे यात्रियों की भीड़ के कारण प्लेटफार्म नंबर एक पर हंगामे का माहौल कायम है। चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने ट्रेन को 6 घंटे रीशिड्यूल कर दिया। बताया जाता है कि टाटानगर गोड्डा एक्सप्रेस की कोच को परीक्षा स्पेशल बनाकर 8 जून को पटना भेजा गया था। जिसे 9 जून की रात पटना से खुलकर सुबह टाटानगर आनी थी।

admin
the authoradmin