झारखंड हाईकोर्ट ने तथ्य छिपाने पर जताई नाराजगी, सरकार पर लगाया दो लाख रुपये का जुर्माना
रांची
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ में पत्थर खनन लीज निरस्त करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने तथ्य छिपाने पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने उक्त राशि प्रार्थी को भुगतान करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पलामू उपायुक्त और खान आयुक्त के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिससे प्रार्थी का खनन लीज निरस्त किया गया था।
इस संबंध में प्रार्थी आनंद कुमार सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राहुल कुमार ने अदालत को बताया कि आनंद कुमार सिंह को पलामू जिले में पत्थर खनन का लीज मिला था। लेकिन बिना किसी सूचना और पक्ष सुने ही उनका लीज निरस्त कर दिया गया। पलामू उपायुक्त के आदेश का हवाला देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने लीज निरस्त करने का आदेश पारित किया। लेकिन उपायुक्त के आदेश से संबंधित दस्तावेज प्रार्थी को नहीं दिया गया। झारखंड लघु खनिज समादान नियमावली की धारा 27 में लीज निरस्त करने का अधिकार समाहर्ता (उपायुक्त) के पास है। इस मामले में प्रार्थी को न तो उपायुक्त की ओर से कोई शो कॉज किया गया और न ही उनका पक्ष सुना गया। जिला खनन पदाधिकारी ने उपायुक्त के आदेश का हवाला देकर लीज को निरस्त कर दिया, जो कानूनी रूप से सही नहीं है। मामले में नैसर्गिक न्याय का पालन नहीं किया गया।
मधु कोड़ा की याचिका पर जवाब के लिए समय मांगा
पूर्व सीएम मधु कोड़ा की अवमानना याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए आयकर ने गुरुवार को हाईकोर्ट से समय देने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए सुनवाई मार्च में निर्धारित कर दी। मधु कोड़ा ने अवमानना याचिका में कहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ जिन लोगों ने गवाही दी है, उनके प्रति परीक्षण का मौका मधु कोड़ा के वकील को नहीं दिया गया। इसके खिलाफ मधु कोड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
You Might Also Like
बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में जीतनराम मांझी नहीं दिखे, पीएम मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग
पटना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कमांडर जीप ने इंटर की छात्रा को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
पटना बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां अनियंत्रित कमांडर जीप ने एक इंटर की छात्रा...
महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य में
बिहार महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास...
धनबाद में ED का ऐक्शन, बीसीसीएल धनबाद के पूर्व जीएम फूल कुमार दुबे समेत आठ पर मनी लाउंड्रिंग का केस
धनबाद बीसीसीएल धनबाद के अंतर्गत कुइया ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में हुए 22.16 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)...