झारखण्ड-सरायकेला-खरसवां में हुई मॉब लिंचिंग की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन, JSMC ने लिया घटना पर संज्ञान
रांची।
झारखंड के सरायकेला-खरसवां में पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग (जेएसएमसी) के अध्यक्ष हेदायतुल्ला खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने एक चिट्ठी इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसके बाद ही जेएसएमसी ने इस घटना पर संज्ञान लिया।
समिति के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमने शनिवार को खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है और मामले की जांच करने का फैसला किया है। टीम सोमवार को कपाली का दौरा करेगी और मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना का विवरण लेगी। जेएसएमसी टीम भी कपाली टाउन काउंसिल ऑडिटोरियम में वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेगी।
जेएसएमसी के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांगी थी कार्रवाई रिपोर्ट –
आठ दिसंबर को आदित्यपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सपरा में अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने शेख ताजुद्दीन की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेएसएमसी के अध्यक्ष हेदायतुल्ला खान ने कहा कि उन्होंने पिछले साल 26 दिसंबर को सरायकेला-खारसवां जिले के पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को बताया था कि उपमंडल पुलिस अधिकारी (सरायकेला) को जांच सौंपी गई है और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है जिसकी अभी भी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि घटना के करीब एक सप्ताह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान ताजुद्दीन की मौत हुई थी। हालांकि, अबतक इस मामले में चार आरोपियों ने अदालत के समक्ष खुद को सरेंडर कर दिया।
You Might Also Like
झारखण्ड-धनबाद के स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने वाले प्रिंसिपल का चैंबर सील, JHALSA ने दिए जांच के आदेश
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के एक स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में जांच दल ने स्कूल...
बिहार-विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, RJD से निष्कासित नेता के पास थी सीट
पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी। यह सीट...
बिहार-सुपौल में अज्ञात पिकअप की टक्कर से शिक्षक दंपति की मौत, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम
सुपौल। सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनएच 27 पर सुरसर नदी पुल के समीप दर्दनाक सड़क...
बिहार-पशुपति पारस के चूड़ा-दही भोज में पहुंचे लालू, महागठबंधन में आने की हामी भरने से मचा सियासी हड़कंप
पटना। बिहार के सियासी गलियारे में चूड़ा-दही भोज के बहाने सियासत जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात आज यह हुई...