जाह्नवी कंडुला को मरणोपरांत स्नातकोत्तर डिग्री दी जाएगी: ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के चांसलर
सिएटल
भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को मरणोपरांत स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएगी। ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के चांसलर ने यह घोषणा की। इस साल 23 जनवरी को तेज गति से आ रही पुलिस की एक कार ने कंडुला को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। चांसलर ने उम्मीद जताई कि कंडुला की मौत के मामले की जांच न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।
कंडुला को ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के सिएटल परिसर से सूचना प्रणाली में इस साल दिसंबर में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होनी थी। छात्रा के परिवार ने कहा कि वह भारत में रह रही अपनी मां की मदद करने के लिए काम कर रही थीं।
कंडुला जब 23 जनवरी 2023 को सड़क पार कर रही थी, तब पुलिस के एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इस वाहन को केविन डेव नाम का अधिकारी चला रहा था। वह मादक पदार्थ के ‘ओवरडोज’ से जुड़े एक मामले की सूचना पर गति सीमा का उल्लंघन करके 119 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से वाहन चला रहा था।
सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए ‘बॉडीकैम फुटेज’ में अधिकारी डेनियल ऑडरर को इस घातक दुर्घटना के बारे में हंसकर बात करते हुए पाया गया। इसी के साथ वह डेव की गलती की गुंजाइश को खारिज करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो में ऑडररन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘हां, बस एक चेक काटो… 11,000 अमेरिकी डॉलर का। वह वैसे भी 26 साल की थी। उसके जीवन की कीमत मामूली थी।’’
‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने कंडुला की मौत की मौत पर दुख जताते हुए यूनिवर्सिटी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में शुक्रवार को कहा, ‘‘उसकी कमी छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों को बहुत खलेगी। विश्वविद्यालय ने जाह्नवी को उसकी डिग्री मरणोपरांत देने की योजना बनाई है। यह डिग्री परिवार को सौंपी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में विशेष रूप से भारतीय छात्र समुदाय इस त्रासदी और उसके बाद हुए घटनाक्रम से बहुत प्रभावित हुआ है। चांसलर ने कहा, ‘‘हम आपके साथ से खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि जांच न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।’’
You Might Also Like
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत
शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी...
खंडवा-इंदौर मार्ग पर एक कार पेड़ से टकराई गई, लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जान बचाकर भागे
खंडवा खंडवा- इंदौर मार्ग पर छोटी छैगांव के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुत्ते को बचाने के दौरान...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...