झाबुआ
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आज (28 जुलाई) सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब कलेक्टर नेहा मीणा (Neha Meena) की आधिकारिक गाड़ी एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई. यह दुर्घटना कलेक्टर बंगले के बाहर उस वक्त हुई जब वे अपने कार्यालय की ओर रवाना हो रही थीं.
गनीमत यह रही कि हादसे में कलेक्टर, उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
कब और कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ये हादसा सोमवार (28 जुलाई) की सुबह करीब 10:30 बजे हुआ था, जब कलेक्टर नेहा मीणा अपने सरकारी बंगले से कार में बैठकर कार्यालय के लिए निकली ही रही थीं. जैसे ही कार ने अपने दाहिने मोड़ पर टर्न लेने लगी, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सीधे उनकी कार को टक्कर मार दी.
अधिकारी और पुलिस की प्रतिक्रिया
झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने पुष्टि की कि कलेक्टर सुरक्षित हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अपने बयान में उन्होंने बताया, "हादसे में गाड़ी को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है."
हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि डंपर चालक नशे में तो नहीं था या ट्रक के ब्रेक फेल तो नहीं हुए थे.
हादसे के बाद की कार्रवाई
डंपर को पुलिस थाने ले जाया गया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन की ओर से अफसरों की सुरक्षा को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार किया जा रहा है ताकी ऐसे मामले दोबारा न हो सके.
You Might Also Like
देश की आर्थिक उन्नति में दुग्ध उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान: पशुपालन राज्य मंत्री पटेल
भोपाल पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा है कि देश की आर्थिक उन्नति में दुग्ध...
ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले घाटों से हटाई गई दुकानें
खंडवा वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 195.18 मीटर है। सोमवार सुबह बांध के नौ गेट खोलकर 1614 क्यूमेक्स और...
जबलपुर में 5 दिन से मूंग-उड़द खरीदी ठप, सर्वर डाउन से परेशान किसान
जबलपुर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में मूंग और उड़द की सरकारी खरीदी व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। बीते पांच...
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच को क्रियान्वित कर प्रदेश में हुआ चीतों का सफल पुनर्स्थापन उज्जैन और जबलपुर में जू...