All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

राजनैतिक रैली में बच्चों को शामिल कर घिरा जयस

राष्ट्रीय बाल आयोग ने कलेक्टर से मांगा जबाव

45Views

भोपाल। रैली में बच्चों को शामिल कर राजनैतिक दल जयस घिर गया है। यह कार्यक्रम बीते 9 अगस्त को धार में किया गया था। मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को जबाव तलब किया है। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राजनैतिक रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के लिये निर्देशित किया है।

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के मुख्य निज सचिव धर्मेंद्र भंडारी द्वारा भेेजे गये इन पत्रों में नाराजगी जताते हुए राजनैतिक पार्टियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों की मौजूदगी को बच्चों की देखभाल और संरक्षण कानून के विपरीत बताया गया है। साथ ही धार जिले में आयोजित कार्यक्रम के वीडियो क्लिप संल्गन कर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक और धार के मनावर से विधायक डॉ हीराला अलावा को इसके लिये जिम्मेदार ठहराते हुए आयोग ने 3 दिन में कार्यवाही प्रतिवेदन मांगा है।

राज्य निर्वाचन आयोग को लिख पत्र
राष्ट्रीय बाल आयोग ने इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा है। आयोग ने पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिये भी कहा है कि राजनैतिक दल बच्चों का इस्तेमाल रैलियों और सभाओं के लिये नहीं कर पायें। जानकारों की माने तो यह पत्र यदि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजा जाता तो संभव है आगामी विधानसभा चुनाव में इसका अनुपालन किया जा सकता था।

admin
the authoradmin