मक्का
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इस वक्त मक्का में हैं. जहां वो फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट करती हुई नजर आई. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस नीले अबाया में काफी सुंदर लग रही हैं.
ईद का त्योहार भारत में कल यानि 31 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं इस बार ईद से पहले एक्ट्रेस जन्नत जुबैर मक्का पहुंची गई थी. जहां से उन्होंने आज सेलिब्रेशन किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की हैं.
जन्नत जुबैर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस मक्का में ईद का त्योहार मनाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में जन्नत नीला अबाया पहने हुए नजर आ रही हैं. फोटोज में उनके साथ उनकी फैमिली और बेस्ट फ्रेंड रीम शेख भी नजर आ रही हैं.
जन्नत ने अपना ईद लुक बेहद लाइट मेकअप और आंखों में काजल लगाकर पूरा किया है. हर कोई तस्वीरों देख एक्ट्रेस की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक तस्वीर में जन्नत अपने पेरेंट्स और भाई के साथ पोज दे रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘ईद मुबारक आज अपने परिवार के साथ मदीना में ईद मनाई, और मेरा दिल भर आया’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘एक सपना सच हुआ, अल्हम्दुलिल्लाह. अल्लाह हमारी प्रार्थनाओं और उपवासों को स्वीकार करे, और हम सभी को शांति, सुरक्षा और अंतहीन दया का आशीर्वाद दें’ जन्नत ने अपना ये लंबा नोट ‘मेरे और मेरे परिवार के लिए हमेशा इसे आसान बनाने के लिए का विशेष धन्यवाद’ लिखकर कंपलीट किया. बता दें कि जन्नत जुबैर टीवी की पॉपुलर हसीना है. जो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. इंस्टा पर उनके 49 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
You Might Also Like
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी शरीफुल शहजाद की जमानत याचिका पर अब सुनवाई 4 अप्रैल को
मुंबई अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी शरीफुल शहजाद की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी...
L2 Empuraan 2025 ने 5 दिन में निकाला फिल्म का पूरा बजट
नई दिल्ली मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई थी....
सैफ अली खान बहन के घर मनाई ईद, आमिर खान ने दोनों EX पत्नियों और बेटों संग मनाया जश्न
मुंबई आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ ईद मना रहे हैं और सभी ने फैंस के सामने आकर पोज...
काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी बोली -‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन नहीं बनेंगी
मुंबई सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों नई दयाबेन की खबरों की वजह से...