मध्य प्रदेश

जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने लगाया बड़ा आरोप कहा – पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है शराब और पैसे का वितरण

जबलपुर
जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है राकेश सिंह ने कहा कि मतदान का दिन नजदीक है 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है और प्रचार पर रोक भी लग गई है। लेकिन दुर्भाग्य से जगह-जगह पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कहीं शराब पकड़ी जा रही है। कहीं पैसे बांटने की सूचना मिल रही है कहीं सामान बांटने की सूचना मिल रही है।

यह देश के लोकतंत्र को प्रदूषित करने वाली घटना है। मैंने बार-बार सार्वजनिक मंचों से कहा है इन पर रोक लगना चाहिए अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी 4 हजार रुपए के हिसाब से उन्होंने कहा है कि वह वोट खरीद रहे हैं। लेकिन उसकी सच्चाई की जानकारी चुनाव आयोग तय करे लेकिन यह कहीं ना कहीं इन सब का असर मतदान पर भी पड़ता है और लोकतंत्र प्रदूषित होता है।

 मेरी जिला प्रशासन और शासन से मांग है। शराब बांटने वाले और पैसा बांटने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए जगह-जगह सूचना मिल रही है रात में ऐसी बस्ती और क्षेत्र में जहां इसकी संभावना है। यहां यह बांट सकते हैं वहां पर तत्काल पेट्रोलिंग हो और वहां पर चेकिंग पॉइंट बनाए जाएं।

 

admin
the authoradmin