भोपाल
प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज रात तक भाजपा लगभग 40 और प्रत्याशियों का चयन कर सकती है। आज शाम को दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दोपहर बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं।
बताया जाता है कि शाम को चार बजे दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चालीस के लगभग प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे। इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। अब यह दूसरी सूची जारी करने के लिए फाइनल बैठक मानी जा रही है। माना जा रहा है कि आज जिन सीटों पर फाइनल चर्चा होने वाली है उनमें से अधिकांश वे सीटें हैं जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि यह सूची आज ही जारी करना है या फिर एक-दो दिन बाद इसे जारी करना है। बैठक में राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, हितानंद शर्मा सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे।
एससी-एसटी सीटों पर फोकस
इस बार यह माना जा रहा है कि भाजपा का फोकस एससी और एसटी सीटों पर ज्यादा है। ऐसे में भाजपा की यह दूसरी सूची में इन वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं। हालांकि पहली सूची में भी इस वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था।
सोमवार को सिंगल नाम हो गए थे तय
सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में 40 सीटों पर सिंगल नाम सर्वेसम्मति से नेताओं ने तय कर लिए थे। इस बैठक के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा सोमवार को दिल्ली गए थे। इस बैठक में ही ये सभी नाम तय कर लिए थे। इन नामों पर मुहर लगाने के लिए आज की बैठक में रखा जाएगा।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...