Uncategorized

क्या आपका ऐपल प्रोडक्ट नकली तो नहीं

48Views

नई दिल्ली

Apple ब्रांड के प्रोडक्ट महंगे होते हैं। हालांकि इसके बावजूद सभी Apple iPhone, Macbook, AirPods जैसे प्रोडक्ट खरीदने का सपना रखते हैं। यूजर्स अपने इस सपने को पूरा करने के लिए डील और डिस्काउंट की तलाश में रहते हैं, जिससे सस्ते में प्रोडक्ट खरीदा जा सके। ई-कॉमर्स साइट जैसे Flipkart और Amazon पर कई बार ऐपल प्रोडक्ट की खरीद पर भारी छूट भी ऑफर की जाती है, जहां से लोग सस्ते में ऐपल प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी Sites हैं, जो नकली ऐपल प्रोडक्ट को बेच रही हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

सस्ते के चक्कर में न खरीद लें नकली प्रोडक्ट
बता दें कि कई बार इस डील और डिस्काउंट के चक्कर में लोग नकली ऐपल प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। जी हां, यह बिल्कुल सच है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारी डील और डिस्काउंट के नाम पर नकली ऐपल प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है। Live Mint की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर नए AirPods को 50 से 80 डॉलर यानी करीब 4 से 5 हजार में बिक्री की जा रही है। जबकि Airpods का वास्तविक कीमत 20 हजार रुपये है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फेसबुक मार्केट प्लेस से 20 हजार रुपये वाले AirPods को 4 हजार रुपये में क्यों बेंचा जा रहा है, तो बता दें कि फेसबुक मार्केट प्लेस पर नकली Airpods की बिक्री हो रही है।

कैसे नकली प्रोडक्ट की करें पहचान
    डील और डिस्काउंट के चक्कर में ज्यादा न पड़ें।
    अच्छा होगा कि विश्वसनीय साइट या फिर ऐपल स्टोर से खरीददारी करें।
    ऐपल प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और पैकेजिंग हमेशा चेक करें।
    ऐपल प्रोडक्ट के बॉक्स की डिजाइन जरूर चेक करें।
    Apple का लेटेस्ट iOS 16 नकली AirPods को पेयर करने से इनकार कर सकता है।

admin
the authoradmin