विदेशी मूवी की कॉपी है ‘लापता लेडीज’? हूबहू मिलते हैं सीन, किरण राव के पीछे पड़े ट्रोल्स

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज को 2024 की बेस्ट फिल्मों में गिना गया. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन की ये मूवी जिसने भी देखी वो इसका फैन बन गया. इसे इंडिया की तरफ से 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी भेजा गया था. फिल्म को लेकर किरण ने खूब वाहवाही बटोरी. लेकिन अब अचानक ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी वजह से ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं.
किरण राव ने विदेशी फिल्म को किया कॉपी?
इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि लापता लेडीज ऑरिजनल मूवी नहीं है. किरण राव ने इसका कंटेंट 2019 में आई अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' से चुराकर बनाया है. सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के हूबहू मिलते जुलते सीन्स के कोलाज वायरल हो रहे हैं. इससे मालूम चलता है कि दोनों ही फिल्मों का एक ही थीम है. जहां शादी के बाद दू्ल्हा अपनी दुल्हन को खोजने निकला है. उसकी पत्नी बुर्के की वजह से किसी दूसरी महिला से रिप्लेस हो जाती है. अरबी मूवी में दुल्हन ने बुर्का पहना है. वहीं किरण राव ने अपनी फिल्म की दुल्हन को घूंघट कराया है.
ट्रोल हो रहीं किरण राव
वीडियो देखने के बाद लोग किरण राव को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कैसे किरण ने बुर्के को घूंघट से बदल दिया. शर्मनाक तरीके से बुर्का सिटी को कॉपी किया है. ये दुखद है. दूसरे ने कहा- बॉलीवुड से और उम्मीद ही क्या जा सकती है. ये इंडस्ट्री चोरी पर ही चल रही है. हर दूसरी फिल्म का कंटेट कॉपी होता है. यूजर ने लिखा- किरण ने लापता लेडीज सेम थीम के साथ बनाई, बस बुर्का को घूंघट से रिप्लेस कर दिया. रवि किशन के पुलिस स्टेशन वाले सीन भी इंस्पायर्ड हैं.
इससे पहले जब लापता लेडीज रिलीज हुई थी, तब कई ने दावा किया था कि ये मूवी शॉर्ट फिल्म 'घूंघट के पट खोल' की अनऑफिशियल रीमेक है. इसके डायरेक्टर अनंत महादेवन ने भी दोनों फिल्मों में समानता होने की बात कबूली था. जबकि किरण ने कहा था कि उन्होंने महादेवन की शॉर्ट फिल्म नहीं देखी है.
You Might Also Like
मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर पंचतत्व में विलीन हुईं, सामने आई दिल तोड़ने वाली तस्वीरें
मुंबई मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस और (बीजेपी) के पूर्व सांसद हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार...
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने ‘बचपन की यादें’, पापा दिखे साथ
मुंबई, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ ‘यादें’ पोस्ट कीं। इनमें वो अपने...
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ से ‘ग्राउंड ज़ीरो’ तक: इमरान हाशमी का फौजी अवतार में शानदार सफर
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपने सिने करियर में 'बार्ड ऑफ ब्लड' से लेकर 'ग्राउंड ज़ीरो' जैसी फिल्मों में फौजी...
स्टार प्लस के शो ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ में आयेगा नया ट्विस्ट
मुंबई, स्टार प्लस के शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' के आगामी एपिसोड में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। एडवोकेट...