जामताड़ा महिला डिग्री कॉलेज की इरफान अंसारी ने रखी आधारशिला, बोले- नहीं रूकेगी बेटियों की पढ़ाई

झारखंड
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी। यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। कॉलेज के शिलान्यास समारोह में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
"हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत"
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "अब हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बंगाल, धनबाद या अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मैं हमेशा से बेटियों की शिक्षा के प्रति संकल्पित रहा हूं और उन्हें हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। 'मैया सम्मान योजना के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति में हमारी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी।"
"अब बेटियों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी"
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है, और मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। यह महिला डिग्री कॉलेज केवल जामताड़ा ही नहीं, बल्कि दुमका, देवघर, गिरिडीह, धनबाद और बंगाल की छात्राओं के लिए भी उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा। ग्रामीण इलाकों की कई बेटियां संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं, लेकिन इस कॉलेज के शुरू होने से अब उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।"
You Might Also Like
भूमि विवाद के एक मामले में 10000 रुपये की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप, सीक्रेट जगह ले गए अधिकारी
बगहा/भैरोगंज भूमि विवाद के एक मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते भैरोगंज थाने के एक दारोगा ओम प्रकाश...
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा- बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा
बक्सर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति...
एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर अमन साहू, झारखंड के NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था नाम
रांची झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया है....
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना : 30 अप्रैल तक कर सकते हैं नामांकन
नई दिल्ली राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कर्मियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।...