IRCTC: गर्मी की छुट्टियों में ही शुरू हो गई दुर्गापूजा के लिए टिकटों की बुकिंग
धनबाद
अभी गर्मी की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में टिकट की मारामारी है। इसी बीच दुर्गापूजा की छुट्टियों की बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। अमूमन अक्टूबर में आनेवाली नवरात्रि इस बार सितंबर से ही शुरू हो जाएगी। 26 सितंबर को पहली नवरात्रि और पांच अक्टूबर को दशहरा है। नवरात्रि सितंबर से शुरू होने से इस बार छुट्टियां भी पहले शुरू हो जाएंगी। इस वजह से दुर्गापूजा की टिकटों की बुकिंग भी अभी से ही शुरू हो गई है। एक अक्टूबर की ट्रेनों की सीटें अभी से फुल हो चुकी हैं। देशभर के तमाम पर्यटन स्थल और तीर्थ स्थलों तक जानेवाली ट्रेनों में तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं। इसके साथ ही मुंबई, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत दूसरे बड़े शहरों में जानेवाली ट्रेनों में भी बुकिंग की गति तेज है। पूजा की छुट्टियों में सैर-सपाटे की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से बुकिंग करा लेना बेहतर होगा क्योंकि गर्मी की छुट्टियों में धनबाद होकर एक भी समर स्पेशल अब तक नहीं चली है। दुर्गा पूजा के दौरान त्योहार स्पेशल चलेगी या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है।
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में सबसे तेज बुकिंग
नवरात्रि के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वैष्णोदेवी के दरबार में जाएंगे। इस वजह से जम्मू जानेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की रफ्तार सबसे तेज है। 25 सितंबर को स्लीपर श्रेणी में आरएसी है। उसके बाद भी अगले कई दिनों तक चंद सीटें ही बची हैं। थर्ड एसी में भी 23 सितंबर से ही वेटिंगलिस्ट शुरू हो चुका है। सेकेंड एसी में 25 सितंबर को वेटिंगलिस्ट है। अन्य दिनों में केवल दो सीटें बची हैं। एक अक्टूबर तक की सीटों के लिए अभी से ही मारामारी है।
ज्याद हाेगी भीड़, 70-80 सीटें अभी से ही फुल
दो वर्षों तक कई पाबंदियों की वजह से पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम थी। इस बार तमाम पाबंदियां हट चुकी हैं। ऐसे में सैर-सपाटे वाली जगहों पर ज्यादा भीड़ होगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान होनेवाली भीड़ पहले से कई गुना ज्यादा है जो दुर्गापूजा की छुट्टी में भी बनी रहेगी। ज्यादातर ट्रेनों में पूजा की छुट्टियों में होनेवाली भीड़ का असर अभी से ही दिखने लगा है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में 70 से 80 फीसद तक टिकट बुक हो चुके हैं।
इन ट्रेनों में तेजी से बुक हो रहे टिकट
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस, मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस, आसनसोल-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...