भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के सिंगरौली में एक आदिवासी किसान पर कुछ आरोपियों द्वारा कथित तौर पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या करने के मामले में कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।'
इसके पहले कल इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आयी है। गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया। इस घटना के आरोपी राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा से जुड़े हुए हैं और इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर व्यक्ति जानता है।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंगरौली के देवसर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक के समर्थकों ने एक आदिवासी युवक को इसलिए कुचल दिया, क्योंकि उसने इनका विरोध किया था।
You Might Also Like
सीएम हाउस में लगी वैदिक घड़ी, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ऐप का लोकार्पण
भोपाल एमपी के सीएम हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार यानि 1 सितंबर...
स्वदेशी ही समृद्धि का आधार है : राज्यमंत्री गौर
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...
प्रदेश के 20 लाख किसानों को देंगे सोलर पावर पंप : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नये महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा महाविद्यालय भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
ऋषि परंपरा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
रीवा में कश्यप जयंती समारोह में हुए शामिल भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ऋषि परंपरा हमारे...