10 के बजाय अब मप्र में गरीबों को पांच रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई के तीसरे चरण का किया शुभारंभ
दीनदयाल योजना के साथ ही आवासहीनों को भी पट्टे बांटे..
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब नागरिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 66 नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ करते हुए यह एलान किया। मुख्यमंत्री भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के मान से मिल रहा था, लेकिन शनिवार से 5 रुपये थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को को पट्टे भी वितरित किए। इसका लाभ 38 हजार से अधिक आवासहीनों को दिया गया।
हर गरीब को मिलेगा जमीन का पट्टा
इस कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टा भी प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा।
हमारा मिशन 'गरीब कल्याण' है।
गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्का मकान, निःशुल्क उपचार तथा रोजगार सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं।
आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों… pic.twitter.com/00E2GHj42t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2023
116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में मिलेगा भोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थायी रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
You Might Also Like
अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी
अलीगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
भोपाल राष्ट्रीय बाल रंग के दूसरे दिन 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय श्यामला हिल्स में 22 राज्यों की...