दरोगा की बाइक क्या छू गई, जन्मदिन का केक लेने गए दो युवकों को थाने लाकर दी तालिबानी सजा
कानपुर
जन्मदिन का केक लेने निकले दो युवकों की बाइक दरोगा की बाइक से छू क्या गई, मानो बड़ा अपराध कर दिया। आगबबूला दरोगा ने दोनों को तालिबानियों जैसी सजा दे डाली। थाने ले जाकर पैंट खोल दी और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दोनों पर बेल्ट और डंडे बरसाए। अपनी गलती छिपाने के लिए दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
वाकया गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। बर्रा के मलिकपुरम निवासी अभिषेक गोयल (21) बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है। मां संगीता गोयल सिलाई का काम करती हैं। अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वह पड़ोसी नमन आर्या (22) के साथ छोटे भाई आकाश के जन्मदिन का केक लेने बाइक से गोविंदनगर की बेकरी के लिए निकले थे। प्रिंस मोटर के पास पहुंचने पर उनकी बाइक एक सिपाही के साथ सादे वेश में जा रहे दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह की बाइक से छू गई। रतनलाल नगर चौकी में तैनात दरोगा ने पुलिसिया रौब झाड़ते हुए दोनों को पीट दिया। दोनों युवकों ने विरोध किया तो उनकी बाइक जब्त कर थाने ले गए। वहां उनकी पैंट खोल दी। इसके बाद दरोगा और सिपाहियों ने दोनों पर कहर बरपाया। मोबाइल भी छीन लिया।
उधर, दो घंटे बाद भी घर न लौटने पर अभिषेक की मां संगीता ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। संगीता ने अपने भाई जीतेंद्र गोयल को गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने भेजा। वहां मामा अपने भांजे को हवालात में देखकर अवाक रह गए। दोनों कराह रहे थे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि दोनों सड़क पर लड़ाई कर रहे थे। पुलिस पर हाथ उठाया है
गैंगस्टर में कर देंगे अंदर नमन के पिता रवींद्र आर्या प्रॉपर्टी डीलर हैं। वह कहते हैं कि सोमवार रात पत्नी पूनम और अभिषेक की मां के साथ थाने पहुंचे थे। थाने में मौजूद दरोगा ने कहा कि दोनों के अंदर बहुत हेकड़ी है, गैगस्टर में अंदर कर देंगे तो 6 महीने जमानत नहीं मिलेगी।
You Might Also Like
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...