दरोगा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई
आगरा.
उत्तर प्रदेश के आगरा में देर रात को एक दरोगा को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर विवाद खड़ा हो गया. जब युवती के घर वालो ने दरोगा को घर के अंदर युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उनका पारा हाई हो गया, और ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीणों ने दरोगा को घर में बंधक बना लिया, और रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की. दरोगा की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा संदीप को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
पूरा मामला थाना बरहन से जुड़ा है. बरहन क्षेत्र में ही एक गांव है, जिसका नाम है तेहिया. संदीप कुमार थाना बरहन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. आरोप है कि देर रात को दरोगा संदीप गांव की ही एक युवती के साथ उसके घर में अप्पतिजनक हालत में पकड़ा गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दरोगा संदीप रात को घर में आया, और युवती के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में था. जैसे ही युवती के परिवारजनों ने देखा तो उनका पारा हाई हो गया, और ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीणों ने दरोगा को घर में बंधक बना लिया, और पहले उसके कपड़े उतारे फिर रस्सी से बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं, ग्रामीणों के दरोगा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया कर वायरल भी कर दिया.
दरोगा को किया गया सस्पेंड
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. दरोगा संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है, और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है. पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
You Might Also Like
अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी
अलीगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू...
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
संभल संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा। शनिवार को...
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया...
कार में कर रहे थे अश्लील हरकत, पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार
नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने रात थाना सेक्टर-49 इलाके में स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार...