एशिया के अमीरों में भारत के अरबपति परिवार का दबदबा, पीछे छूट रहा है हांगकांग

नई दिल्ली
भारत के अरबपति परिवारों (Indian Billionaires) का एशिया में दबदबा बढ़ रहा है। भारतीय अरबपतियों के बढ़ते प्रभाव से हांगकांग के अमीर परिवार परेशान हो रहे हैं। चीन की आर्थिक सुस्ती का असर हांगकांग के पुराने अमीर परिवारों पर पड़ रहा है। इन अमीर परिवारों की संपत्ति लगातार कम हो रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों में से हांगकांग के 4 खानदानों की संपत्ति पिछले एक साल में कम हुई है।
इन परिवारों की ज्यादातर दौलत रियल एस्टेट सेक्टर में है। इन अमीर परिवारों को हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट और चीन के चल रहे संपत्ति संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर देखने को मिल रहा है। अब अरबपतियों की लिस्ट में से इन चीनी कारोबारियों का नाम गायब होता जा रहा है। इसकी एक वजह चीन के शेयर बाजार में जारी गिरावट भी है। एशिया की बात करें तो 20 सबसे अमीर परिवारों में से 6 भारतीय हैं।
तूफानी तेजी से बढ़ रही नेटवर्थ
भारत के अमीर परिवारों की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार की संपत्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में बंपर उछाल देखा गया है। छह भारतीय परिवारों की कुल संपत्ति 219 अरब डॉलर है, जो एशिया के टॉप 20 की कुल संपत्ति का 41 फीसदी है। शेयर बाजार तेजी से जिंदल, बिड़ला और बजाज परिवारों की नेटवर्थ में भी उछाल आया है।
भारी पड़ रही चीन की सुस्ती
जहां भारत के अरबपति परिवारों की नेटवर्थ तेजी से बढ़ रही है। वहीं हांगकांग के चेंग परिवार की प्रमुख कंपनी 20 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सदी पहले एक ज्वेलरी की दुकान से उनकी 24 अरब डॉलर की संपत्ति बनी थी। यह पिछले साल से 2.4 अरब डॉलर कम है।
You Might Also Like
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम
नईदिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने जा रही है। हालांकि, पार्टी शीर्ष पद के लिए किसे...
अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन
विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के...
3 दिन तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने पर डेली लाइफ में दिखेंगे 7 बदलाव
नई दिल्ली अगर हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल 3 दिनों तक न करें, तो आपका क्या रिएक्शन होगा?...