लखनऊ
भारतीय टीम ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच आज (6 अक्टूबर) लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी जगह शिखर धवन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. रोहित अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, जबकि धवन वर्ल्ड कप से बाहर हैं.
रोहित के अलावा इस वनडे सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इतने सीनियर्स को आराम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है. रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में धवन के पास सीरीज में धमाल मचाने का मौका है.
युवाओं के कंधों पर होगी जिम्मेदारी
सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से इस सीरीज में युवाओं को टीम इंडिया में शानदार मौका मिला है. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है. जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है.
दीपक-श्रेयस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे
पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना भी बहाया है. इस वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आएंगे. इन दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. श्रेयस को तो उपकप्तानी सौंपी गई है. सीरीज के बाद दोंनों प्लेयर वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...