कठिन पड़ोसियों के बीच घिरा है भारत, बाइडेन के ‘नये दूत’ ने बताया भारतीय सीमा की सुरक्षा का प्लान
वॉशिंगटन
भारत 'कठिन पड़ोसियों' के बीच स्थिति है, लिहाजा हमें भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने में मदद करनी होगी, ये बयान दिया है, नई दिल्ली में अमेरिका के अगले राजदूत होने के उम्मीदवार एरिक माइकल गार्सेटी ने। एरिक माइकल गार्सेटी ने अमेरिकी सांसदों के बीच भारत के मसले पर अपने विचार रखे हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने एरिक माइकल गार्सेटी को नई दिल्ली में अगला दूत होने का उम्मीदवार बनाया है और बहुत संभावना है कि, एरिक माइकल गार्सेटी ही नई दिल्ली में अमेरिका के अगले दूत होंगे।
कठिन पड़ोसियों के बीच घिरा है भारत' कठिन पड़ोसियों के बीच घिरा है भारत' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नई दिल्ली में अगले दूत के लिए उम्मीदवार एरिक माइकल गार्सेटी ने मंगलवार को अमेरिकी सांसदों से कहा कि वह "भारत को अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने, अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका के प्रयासों को दोगुना कर देंगे।" 50 वर्षीय एरिक माइकल गार्सेटी वर्तमान में लॉस एंजिल्स के मेयर के रूप में सेवारत हैं और बाइडेन के निजी विश्वासपात्रों में से एक हैं। अमेरिकी सांसदों के सामने अपनी उम्मीदवारी को लेकर अपनी बात रखते हुए गार्सेटी ने भारत को लेकर अपने विचार रखे हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने 'भारत कठिन पड़ोसियों से घिरा है' ये बात कही है।
भारत को लेकर 'नये दूत' के विचार
भारत को लेकर 'नये दूत' के विचार भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए अपनी पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान गार्सेटी ने कहा कि, "भारत एक कठिन पड़ोस में स्थित है। अगर मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है, तो मैं भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखनेस, भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और भारत के खिलाफ आक्रमण रोकने के लिए जारी अमेरिकी प्रयासों को दोगुना करने का इरादा रखता हूं''।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की मदद
गार्सेटी ने अमेरिकी सांसदों के सामने अपने 'इंटरव्यू' के दौरान इस बात पर जोर दिया कि, आतंकवाद को रोकने के लिए, आतंकवाद के खिलाफ समन्वय बनाने के लिए, नेविगेशन को मजबूत करने के लिए वो भारत के साथ सूचवनाएं साझा करने पर जोर देंगे। गार्सेटी ने कहा कि, उन्होंने अमेरिकी नौसेना के साथ काम करते हुए भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साथ काफी करीब से काम किया है, लिहाजा वो समुद्री सुरक्षा में भारत की प्रमुखता से मदद कर सकते हैं।
भारत के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर
गार्सेटी ने कहा कि, उनकी कोशिश भारत के साथ डिफेंस सेक्टर में टेक्नोलॉजी की बिक्री पर होगी, ताकि हमारी टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत अपनी क्षमताओं को विकसित कर सके। गार्सेटी ने कहा कि, अगर उनके नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वो एजेंडा-2030 के जरिए इंटरनेशनल सोलर एलायंस के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे, ताकि ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में दोनों देश विकास कर सके। उन्होंने कहा कि, "भारत के साथ हमारी साझेदारी का आधार मानव संबंध हैं जो हमारे राष्ट्रों को जोड़ता है, जो हमारे देश को मजबूत करने वाले चार मिलियन मजबूत भारतीय-अमेरिकी प्रवासी हैं और लगभग दो लाख भारतीय छात्र और दसियों हजार भारतीय प्रोफेशनल्स हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान देते हैं"।
You Might Also Like
अफगानिस्तान में तबाही के बीच भारत की मदद, भेजे 1000 तंबू और 15 टन खाद्य सामग्री
नई दिल्ली अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भीषण भूकंप ने पूर्वी इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल...
गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा: पाक सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 जवानों की मौत
इस्लामाबाद पाकिस्तान-अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान के दीमर जिले में सोमवार को पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी...
नासा सेंटर से शुभांशु शुक्ला ने दिखाई एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग की कठिन झलक
न्यूयॉर्क भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एस्ट्रोनॉट्स की कड़ी ट्रेनिंग की एक झलक दिखाई है। उन्होंने नासा के मल्टी-एक्सिस...
ट्रंप सलाहकार के बयान पर मचा घमासान, कांग्रेस नेता भी बोले- ब्राह्मणों को मिला फायदा
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी के ब्राह्मणों को लेकर किए गए दावों पर कांग्रेस नेता उदित राज सहमति...