भारत ने 80 फीसदी योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की लगी दोनों डोज- मंत्री मनसुख मांडविया
दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के खात्मे के लिए पिछले साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है. इसी के साथ देश ने वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में एक और उपल्ब्धि हासिल कर ली है. दरअसल देश में 80 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “ भारत ने 80 फीसदी योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है.”इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश 100 फीसदी टीकाकरण की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है.” चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का क्या स्थिति है.
दिल्ली– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तक कुल 3 करोड़ 8 लाख 42 हजार 787 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 1 करोड़ 63 लाख 25 हजार 440 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 1 करोड़ 28 लाख 34 हजार 571 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 8 लाख 98 हजार 305 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 3 लाख 99 हजार 418 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 3 लाख 85 हजाप 53 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
यूपी– उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तक कुल 28 करोड़ 5 लाख 15 हजार 500 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 15 करोड़ 12 लाख 89 हजार 389 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 11 करोड़ 25 लाख 99 हजार 473 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 1 करोड़ 20 लाख 26 हजार 794 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 24 लाख 88 हजार 289 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 21 लाख 11 हजार 555 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
बिहार- बिहार राज्य में शुक्रवार तक कुल 11 करोड़ 74 लाख 97 हजार 535 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 6 करोड़ 11 लाख 05 हजार 6 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 4 करोड़ 97 लाख 67 हजार 56 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 47 लाख 50 हजार 846 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 11 लाख 85 हजार 254 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 6 लाख 89 हजार 373 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
पंजाब– पंजाब राज्य में शुक्रवार तक कुल 3 करोड़ 83 लाख 45 हजार 376 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 2 करोड़ 15 लाख 01 हजार 140 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 1 करोड़ 56 लाख 74 हजार 804 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 7 लाख 38 हजार 675 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 61 हजार 992 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 3 लाख 68 हजार 765 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश राज्य में शुक्रवार तक कुल 11 करोड़ 27 लाख 58 हजार 992 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 5 करोड़ 38 लाख 14 हजार 295 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 5 करोड़ 20 लाख 67 हजार 405 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 40 लाख 50 हजार 350 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 19 लाख 75 हजार 969 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 8 लाख 50 हजार 973 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
राजस्थान- राजस्थान में शुक्रवार तक कुल 9 करोड़ 74 लाख 88 हजार 190 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 5 करोड़ 3 लाख 36 हजार 963 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 4 करोड़ 15 लाख 58 हजार 80 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 31 लाख 63 हजार 141 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 12 लाख 42 हजार 710 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं अब तक 11 लाख 87 हजार 296 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में शुक्रवार तक कुल 15 करोड़ 33 लाख 12 हजार 574 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 8 करोड़ 35 लाख 87 हजार 142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 6 करोड़ 38 लाख 04 हजार 883 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 34 लाख 72 हजार 794 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 10 लाख 45 हजार 568 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं अब तक 14 लाख 02 हजार 187 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
You Might Also Like
सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार
नागपुर महाराष्ट्र के नागपुर में एक सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी जब दर्शकों ने एक ही समय में दो...
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी
भोपाल राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा-3, 4, 6 और कक्षा-7 की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी...
मुंबई के वडाला इलाके में एक और दर्दनाक हादसा, मासूम को SUV कार ने कुचला, मौत
मुंबई मुंबई के वडाला इलाके में एक और दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने...
मुंडारा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा, पलटी बुलेरो, कई घायल
जयपुर राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा पेश...