IND vs NZ 2nd Test: भारत जीत से पांच विकेट दूर, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 140/5
मुंबई
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। टीम इंडिया जीत से बस पांच विकेट दूर है। वहीं, कीवी टीम को यह मैच बचाने के लिए दो दिन खेलना होगा। 540 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। यह मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को अब भी 400 रन की जरूरत है। फिलहाल हेनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 263 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत ने 276 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड को 540 रन का लक्ष्य मिला।
भारत ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 69/0 से आगे खेलना शुरू किया। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। मयंक टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इसके बाद पुजारा भी अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली।
इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। शुभमन ने 47 रन की पारी खेली और चार चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन जब चौके लगा रहे थे, तो स्टेडियम में फैंस सचिन-सचिन चिल्ला रहे थे। शुभमन के क्लासिक ड्राइव सचिन की याद दिला रहे थे। शुभमन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी 13 रन ही बना सके।
कप्तान कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को शतक लगाए बिना दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं। आखिर में अक्षर पटेल ने 26 गेंदों पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत की लीड को 500 के पार पहुंचाया। अक्षर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जयंत यादव 6 रन बनाकर आउट हुए। जयंत के आउट होते ही भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी।
इस तरह भारत ने दूसरी पारी में 276/7 का स्कोर बनाया। साथ ही कीवी टीम के सामने 540 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 14 विकेट लिए थे। एजाज किसी एक टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने इयान बोथम का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बोथम ने भारत के खिलाफ दोनों पारी मिलाकर 13 विकेट लिए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉम लाथम (6), विल यंग (20) और रॉस टेलर (6) कुछ खास नहीं कर सके। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार लाथम को आउट किया। 55 रन पर कीवी टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान मिचेल ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 60 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर आउट हुए। टेलर भारत में 19 टेस्ट पारियों में 13 बार स्पिन की गेंद पर आउट हो चुके हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया। ब्लंडल पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए। फिलहाल हेनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अभी कीवी टीम के सामने दो दिन यानी 180 ओवर्स हैं। वहीं, भारत को जीत के लिए सिर्फ पांच विकेट चाहिए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 टेस्ट विकेट हासिल किए।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...
नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल मुख्यमंत्री साय
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां...
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...