IND vs AUS: दिग्गज माइकल बेवन ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत क्लियर फेवरेट है मगर…

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। फाइनल को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल बेवन का नाम भी जुड़ गया है। बेवन का कहना है कि खिताबी जंग में भारत स्पष्ट रूप से प्रबल दावेदार है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के चैंपियन बनने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। बता दें कि भारत ने वनडे वर्ल्ड कप दो बार जीता है जबकि कंगारू टीम पांच बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
भारत मौजूदा टूर्नामेंट में विजय रथ पर है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में कदम रखा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे लगातार दो मैचों में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने मात दी। हालांकि, कमिंस सेना ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी।
भारत चौथी बार फाइनल खेलने जा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया आठवीं मर्तबा वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरेगा। बेवन ने एएनआई से कहा, ''वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना एक जबरदस्त उपलब्धि है। यह कुछ ऐसा है जो अक्सर नहीं होता। हमारे सामने फाइनल में खेलने वाली दो टीमें हैं जो अपनी टॉप फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच में किसी भी समय अंतर पैदा करने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। भारत क्लियर फेवरेट है मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावना है। जो भी टॉस जीतेगा वो पहले बैटिंग करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में स्लो स्टार्ट किया लेकिन फिर धमाकेदार कमबैक किया।।''
You Might Also Like
विंबलडन के पहले राउंड से जेसिका पेगुला बाहर, इटली की कोकियारेटो ने हराया, डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की जीत से शुरुआत
लंदन विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलड़ी और तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट अलेक्जेंडर ज्वेरेव...
रेसलर्स ब्रिट बेकर AEW छोड़ कर WWE में जा सकती, चर्चा का बाजार गर्म
नई दिल्ली AEW और WWE के बीच रेसलर्स का आना-जाना लगा रहता है। दोनों ही कंपनी एक दूसरे के रेसलर्स...
ऑनर का नया स्मार्टफोन HONOR X9c 5G भारत में 7 जुलाई को होगा लॉन्च
नई दिल्ली कुछ महीनों से यह कहा जा रहा था कि ऑनर ब्रैंड ने भारत से अपना कारोबार फिर समेट...
कप्तान गिल ने की ब्रैडमैन की बराबरी, सारी रिकॉर्डबुक हुईं ध्वस्त… अब अगला नंबर कोहली का
बर्मिंघम तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड...