Uncategorized

IND vs AUS, 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, राहुल-जडेजा का शानदार प्रदर्शन

22Views

मुंबई
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती दिख रही थी, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर से पारी को संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जबकि जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 के स्कोर पर ही ईशान किशन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद 16 के स्कोर पर टीम को 2 बड़े झटके लगे और विराट कोहली और सूर्यकुमार लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में स्कोर को 39 रनों तक पहुंचाया। गिल के 20 रनों की पारी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने राहुल का साथ दिया और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी निभाई। इस पारी से टीम मैच में वापस आ गई। बाकी का काम रवीन्द्र जडेजा ने कर दिया और केएल राहुल के साथ शानादर पारी खलते हुए टीम को जीत दिलाई।

admin
the authoradmin