मुंबई
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में टकराएंगी, जिसका आगाज शुक्रवार (17 मार्च) से होने जा रहा है। नियमित कप्तान रोहित पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
बीसीसीआई ने जब सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था तो बताया था कि रोहित पारिवारिक कारणों से मुंबई वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, अब खुलासा हो गया है कि रोहित इस मैच में मैदान पर क्यों नहीं उतरेंगे? दरअसल, रोहित ने वाइफ रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी अटेंड करने की वजह से पहले वनडे में नहीं खेलने का फैसला किया है। कुणाल की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के संग हो रही है।
हार्दिक पांड्या संभालेंगे कमान
रोहित की गैर मौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमान संभालेंगे। हार्दिक पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। रोहित दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जो 19 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिशेल मार्श, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर और एडम जैम्पा।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...