भोपाल
खजुराहो में बुधवार से शुरू हुई जी 20 समिट के बीच यहां पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवर्त संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश की जनजातीय एवं लोक कला के समागम वाले इस संग्रहालय में संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिनिधि गांव का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग लोक अंचल और जनजातियों के एक-एक आवासों को निर्मित किया जा रहा है। संग्रहालय का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है।
संग्रहालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जी. किशन रेड्डी, प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर संग्रहालय का लोकार्पण, कलाकार पंचायत, राज्य सम्मान अलंकरण कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री चौहान की खजुराहो को अंतर्राष्ट्रीय कला केन्द्र के रूप मे विकसित किये जाने की घोषणा के क्रम मे इस संग्रहालय का विस्तार किया जा रहा है। संग्रहालय में बन रहे आवासों में अलग-अलग जनजातीय समुदाय द्वारा उपयोग की जाने वाली दैनिक जीवन की वस्तुएं भी प्रदर्शित की गई हैं। इसके अलावा परिसर में अन्य जनजातीय और लोक के प्रतीकों को कलात्मक ढंग से संयोजित किया गया है।
नए कलेवर में स्थापित किया जा रहा संग्रहालय
योजना के अंतर्गत जनजातीय आवासों के निर्माण का कार्य का पहला चरण पूरा किया जा चुका है। शीघ्र ही लोकांचलों के आवास के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। पहले से बने संग्रहालय भवन को नए कलेवर में स्थापित किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के जनजातीय और लोक के वह कलामात्मक अभिप्राय जो उन आवासों में प्रदर्शन से छूट जाएंगे, उनके प्रदर्शन की जगह के रूप में संग्रहालय के भवन का इस्तेमाल किया जाएगा।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...