मध्य प्रदेश

उमरिया के इस गांव में कीट का आतंक, ग्रामीणों का जीना किया मुहाल, संपर्क में आने से होती है खुजली

28Views

उमरिया
 जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के उमरिया जिले के करकेली गांव में कीट के आंतक से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया हैं। बारिश के बाद लाखों की संख्या में कीट ने धावा बोल दिया है जिसके बाद गांव वाले जिला कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। गांव में मेडिकल टीम तैनात की गई है। वैज्ञानिकों की भी टीमें जांच में लगाई गई हैं।

कलेक्टर उमरिया को चरगवां ग्राम पंचायत के विकासखंड करकेली के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गांव में एक अलग तरह का कीट बड़ी तादाद देखें जा रहे हैं। जिनसे त्वचा संपर्क होने पर बहुत खुजली होती है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सूचना मिलते ही टीम गठित कर दी है और गांव में तैनात कर दी।

इस टीम में सरकारी रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया के प्राणी शास्त्र विभाग के प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक को निर्देश दिया कि चरगवां में घूम घूम कर कीट का अध्ययन करें। जिला अस्पताल मलेरिया अधिकारियों के सहयोग से उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।

admin
the authoradmin