पंजाब के सरगोधा जिले में रेस्क्यू टीम ने एक बुजुर्ग भिखारी को बेहोशी की हालत में पाया, पासपोर्ट और 5 लाख कैश मिला

सऊदी
देश के भिखारियों का पासपोर्ट रद्द करने की खबर के बाद पाकिस्तान कई दिनों से चर्चा में है। अब यहां के एक भिखारी के पास से लाखों रुपए मिले हैं। पंजाब के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर रेस्क्यू टीम ने एक बुजुर्ग भिखारी को बेहोशी की हालत में पाया। खोजबीन करने पर उनकी जेब में 5 लाख पाकिस्तानी रुपये यानी लगभग डेढ़ लाख रुपये मिले। उसके पास से पाकिस्तानी रुपये के अलावा पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। इससे पता चला कि वह कई बार सऊदी अरब की यात्रा भी कर चुका है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे उसकी चीज़े लौटा दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के लोगों ने बचाव दल को बताया कि यह व्यक्ति नियमित रूप से उसी इलाके में भीख मांगता था। पिछले साल सितंबर में देश में उमराह वीजा का फायदा उठाकर भीख मांगने के लिए उमराह वीजा का फायदा उठाने वाले पाकिस्तानियों पर चिंता जताई गई थी। वहीं पाकिस्तान में एक स्थायी समिति की बैठक में प्रवासी मंत्रालय के सचिव ने कहा कि विदेशों में हिरासत में लिए गए 90% भिखारी पाकिस्तानी थे। उन्होंने सीनेट समिति को बताया, "इराकी और सऊदी राजदूतों ने बताया है कि इन गिरफ्तारियों के कारण उनकी जेल भर रही है। सऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के अंदर पकड़े गए ज़्यादातर जेबकतरे पाकिस्तानी मूल के थे और उन्होंने भीख मांगने के लिए उमराह वीज़ा का फ़ायदा उठाया था।"
पिछले महीने इस मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार ने 2 हजार से ज्यादा भिखारियों के पासपोर्ट को निलंबित करने का फैसला किया था। इस पर एक रिपोर्ट भी तैयार की गई थी जिसमें कहा गया था कि देश के कई भिखारी उमराह के बहाने सऊदी अरब, इराक और ईरान जैसे देशों में भीख मांगते है जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है।
You Might Also Like
10,500 फीट नीचे गिरा विमान, डर के मारे यात्रियों ने लिखी वसीयत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
टोक्यो शंघाई से जापान की राजधानी टोक्यो जा रही जापान एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई...
अब्राहम अकॉर्ड से जुड़ने को तैयार बड़ा इस्लामिक देश, इजरायल से 77 साल की दुश्मनी खत्म?
तेल अवीव सीरिया में 14 साल तक चले गृह युद्ध के बाद अब हालात सामान्य होने की ओर हैं। अमेरिका...
100GB का ई-मेल बम! ईरान की ट्रंप प्रशासन को खुली धमकी, क्या है पूरी सच्चाई?
नई दिल्ली ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच ईरान से जुड़े एक हैकिंग समूह ने...
UNSC का अध्यक्ष बना पाकिस्तान! भारत के लिए बढ़ा कूटनीतिक खतरा?
इस्लामाबाद भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार से जुलाई 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की...