राजस्थान के स्कूलों में अब धारा 370 से हटाने वाले दिन को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस के नाम से पढ़ाया जाएगा

जयपुर
राजस्थान के स्कूलों में अब बच्चों को धारा 370 से हटाने वाले दिन 5 अगस्त को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस के नाम से पढ़ाया जाएगा. राजस्थान सरकार ने राजस्थान के स्कूलों में ख़ास दिन को मनाए जाने के लिए जारी अपने एकेडमिक कैलेंडर में 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के दिन को भी शामिल किया है.
स्कूलों को जारी कैलेंडर का नाम शिव पंचांग रखा गया है जिसमें 28 मई को सावरकर जयंती, चार फ़रवरी को सूर्य नमस्कार दिवस, सात फ़रवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती,इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फ़रवरी को माता पिता दिवस और 23 जनवरी को देश प्रेम दिवस यानी सुभाष चंद्र बोस दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
राजस्थान के शिक्षा विभाग की तरफ़ से जारी इस एकेडमिक कैलेंडर में पहले की तरह जारी त्योहार रखे गए हैं मगर ये सभी नए दिन जोड़े गए हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे देश प्रेम और संस्कार की शिक्षा देने वाला बताया है तो पूर्व शिक्षा मंत्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. हालांकि इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले ही कर दी थी मगर शिक्षा विभाग ने इसे कैलेंडर के रूप में अब जारी किया है.
शिक्षा विभाग ने इसी कैलेंडर में परीक्षा का शेड्यूल भी घोषित किया है. इसके अनुसार स्कूलों में पहला टेस्ट 21 से 23 अगस्त तक और दूसरा टेस्ट 14 से 16 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नो बैग डे घोषित किया गया है. यह नया एकेडमिक कैलेंडर एक जुलाई 2025 से लागू होगा.
एग्जाम शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 21 से 23 अगस्त
दूसरा टेस्ट: 14 से 16 अक्टूबर
अर्द्धवार्षिक परीक्षा: 12 से 24 दिसंबर
वार्षिक परीक्षा: 24 अप्रैल से 8 मई
रिजल्ट घोषित: 16 मई
You Might Also Like
सोमवार 01 सितम्बर 2025 बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे। निवेश सोच-समझकर ही करें।...
मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है: पीएम मोदी
तियानजिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO) के लिए चीन के तियानजिन में हैं। यहां उनकी रविवार...
तीन दशकों बाद कश्मीर में शारदा भवानी मंदिर हुआ पुनः खुला, मुस्लिम समुदाय ने कहा—घाटी पंडितों की जन्मभूमि
श्रीनगर कश्मीरी पंडित समुदाय ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शारदा भवानी मंदिर को तीन दशकों से भी...
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: भूस्खलन से धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में 19 मजदूर फंसे
पिथौरागढ़ उत्तराखंड में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ में धौलीगंगा बिजली परियोजना की सामान्य एवं इमरजेंसी सुरंगों में...