ekhulasa.com :: Hindi News Portal > राजस्थान-जयपुर में ट्रक चालक ने पुलिस वालों का सिर फोड़ा, चालान काटने से नाराज होकर सरिए से हमला
राजस्थान-जयपुर में ट्रक चालक ने पुलिस वालों का सिर फोड़ा, चालान काटने से नाराज होकर सरिए से हमला
admin10 months ago
posted on

जयपुर.
राजस्थान में कानून व्यवस्था को संभालने वाले ही खतरे में पड़ गए हैं। गुरुवार को राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली जिले में चालान काटने से नाराज एक ट्रक चालक ने सरिए से दो पुलिस वालों का सिर फोड़ दिया। ट्रक चालक का चालान करना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इतना भारी पड़ जाएगा, इसका अंजादा भी किसी को नहीं था।
गुरुवार को कोटपूतली जिले में ट्रैफिक कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक का चालान क्या काटा, चालक ने सरिया निकालकर दोनों पुलिस कर्मियों का सिर फोड़ दिया। एक ट्रैफिक कर्मी इसमें गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों ने इनमें से एक ट्रक चालक को दबोचा। मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन कर लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया।
admin