नालंदा में आत्महत्या के इरादे से मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा नीचे

नालंदा
नालंदा में आत्महत्या के इरादे से एक युवक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया। युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र गोलू कुमार है। यह पूरी घटना नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव का है। गोलू ने बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा था। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसने बताया कि उसके साथ मारपीट किया जाता है। इसलिए वह मोबाइल टावर पर फांसी लगाने के लिए चढ़ गया था।
युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा था
दरअसल, शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो उन्हें मोबाइल टावर पर चढ़े एक युवक पर नज़र पड़ी। इसके बाद ग्रामीण युवक को नीचे उतरने के लिए आवाज लगाने लगे स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद बहला फुसला कर युवक को किसी तरह से नीचे उतार लिया गया। गुरुवार देर रात ही युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा था। करीब 15 किलोमीटर दूर से चलकर गोलू माहुरी पहुंचा था।
पुलिस बोली- वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है
इस मामले में नालंदा थानेदार निशि कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया युवक को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ की जा रही है एवं उसके गांव वालों से भी पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को टावर पर चढ़े युवक के बारे में पता चला।
You Might Also Like
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...
राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
पटना लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित...
बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
पटना चुनाव आयोग जल्द ही 2003 की बिहार मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इस मतदाता सूची में लगभाग...