छत्तीसगढ़ में ‘छोटा हाथी’ ने बुजुर्ग को सौ मीटर तक घसीटा, मौत के बाद लोगों ने किया चक्काजाम

जांजगीर चांपा.
जांजगीर चांपा जिले के खटोला मार्ग में तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप वाहन चालक ने पैदाल चलकर जा रहे एक बुजुर्ग को पीछे से ठोकर मारकर कुचला दिया। इतना ही नहीं 100 मीटर तक सड़क में घसीटते हुए वाहन के नीचे ले गया। हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। शव वाहन के नीचे पड़ा हुआ है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार, ग्राम खटोला का रहने वाला चुहरु कंवर 65 वर्ष जोकि बुधवार को ग्राम बरगवा में बाजार सब्जी लेने गया हुआ था। वह शाम करीबन 8.30 बजे बाजार से सब्जी लेकर पैदल अपने घर खटोला जा रहा था। गांव पहुंचा था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार छोटा हाथी चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बुजुर्ग चुहरु कंवर छोटा हाथी के नीचे आ गया। उसे सड़क पर 100 मीटर तक घसीटते हुए दूर जा रुका। हादसे के बाद से चालक वाहन को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया। शव भी वाहन के नीचे दबा हुआ है।
घटना की जानकारी अकलतरा पुलिस को होने पर मौके पर पहुंची हुई है। हादसे के बाद से ग्रामीणों और परिजनों में गुस्सा है। सड़क पर उतरकर चक्का जाम दिया। फिलहाल, पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है।
You Might Also Like
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया सघन निरीक्षण
निरीक्षण कर कई दुकानों से खाद्य सामग्रियों के विधिक नमूने भेजे गए एमसीबी/मनेंद्रगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं...
शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, मुख्यमंत्री साय का आभार: उप मुख्यमंत्री
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का...
कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश
एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना।...
‘कक्षा एक से छह तक क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए’, भाषा विवाद पर बोले आठवले
रायपुर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री...