बिहार में हिरासत में खड़े शख्स की जज के सामने पिटाई, खुद जमानत पर बाहर था पीटने वाला

भागलपुर.
भागलपुर कोर्ट परिसर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कोर्ट रूम में तारीख पर पहुंचे जमानत पर बाहर आरोपित को कस्टडी में मौजूद आरोपित ने पिटाई कर दी। वहीं इस दौरान कोर्टरूम में न्यायाधीश सहित वहां पर तमाम लोग भौचक्के रह गए।
जानकारी के अनुसार मामले में तारीख पर जमानत पर मुक्त अभियुक्त चंदन यादव, पवन यादव, सुबोध प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित न्यायिक हिरासत में गांजा यादव कटघर में खड़े थे।
आपसी विवाद को लेकर हथकड़ी लगे आरोपित गांजा यादव ने इसी दौरान कटघरे में खड़े चंदन यादव को पीट दिया। इसकी वजह से चंदन यादव कटघरे से बाहर गिर गया। मारपीट में घायल चंदन ने बताया कि उक्त सारी घटना न्यायाधीश की मौजूदगी में हुई है। मामले में न्यायाधीश ने कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। मामले को लेकर जमानत पर पहुंचे आरोपीत चंदन यादव ने बताया कि हम लोग सभी एक ही मामले में कोर्ट में आज तारीख के लिए आए हुए थे। इसी दौरान कस्टडी में आरोपित गांजा यादव ने मुझे कटघरे में ही मारा, गाली गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया और यह भी कहा कि जेल से छूट कर आऊंगा तो तुम्हें जान से मार दूंगा। फिलहाल उक्त मामले में देर शाम में जोगसर थाना में जमानत पर बाहर आरोपित के द्वारा लिखित आवेदन दर्ज कराई गई है।
You Might Also Like
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...
राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
पटना लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित...
बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
पटना चुनाव आयोग जल्द ही 2003 की बिहार मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इस मतदाता सूची में लगभाग...