देश

आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई, हाथ लगी सफलता

2Views

अमृतसर
आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गहरे पानी और घनी झाड़ियों के बीच छिपाई गई 50 हजार लीटर अवैध पकड़ी गई है। यह कार्रवाई अमृतसर बॉर्डर रेंज के सहायक कमिश्नर एक्साइज सुखविंदर सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें फिरोजपुर के आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी इस ऑप्रेशन में शामिल किया गया था।

जानकारी के मुताबिक सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि अमृतसर रेंज (आबकारी) के अंतर्गत आते पट्टी क्षेत्र में गांव किरण, पुलिस स्टेशन चोला साहब के पास निर्जन स्थान पर घनी झाड़ियों के बीच शराब का जखीरा पड़ा हुआ है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक कमिश्नर द्वारा जिला तरनतारन के ई.टी.ओ. इंद्रजीत सिंह सहगरा, फिरोजपुर के आबकारी अधिकारी राजेश बत्रा और इंस्पैक्टर राजविंदर कौर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद एक्साइज टीम द्वारा छिपाई गई अवैध शराब को गहरे पानी से बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञ गोताखोरों को साथ लिया गया। वहीं घनी हरी झाड़ियों के नीचे भी गहरा पानी था। काफी मशक्कत के बाद 16 प्लास्टिक की तिरपालें गहरे पानी से निकाली गईं जिनमें प्रति इकाई 3 हजार लीटर शराब थी। इसके अतिरिक्त शराब से भरे हुए 6 ड्रम भी बरामद हुए। विभाग के मुताबिक 50 हजार लीटर के करीब अवैध शराब बरामद की गई। सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह ने बताया कि बरामद किया गया मैटेरियल काफी बदबूदार था, जिसे पारदर्शिता के साथ नष्ट कर दिया गया, ताकि इसका दुरुपयोग न हो। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। वर्णनयोग है कि बीते दिन सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह के निर्देश पर 850 बोतल विदेशी महंगी शराब बरामद की गई थी, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है।

admin
the authoradmin