95 दिन में 1.25 करोड़ बहनों के खाते में शिवराज ने पहुंचा दिए 1209 करोड़ रूपये
लाड़ली बहना योजना के क्रियांवयन तक की हर पल की मॉनिटरिंग

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के क्रियांवयन तक हर पल मॉनिटरिंग की है। लिहाजा 95 दिन में 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1209 करोड़ रूपये सरकार पहुंचाने में सफल रही है। महत्वपूर्ण है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 30 बार कलेक्टर एवं मंत्रियों से बात की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 5 मार्च को इस योजना को लाँच किया था। योजना में 30 अप्रैल तक पंजीयन कराया जाना था। घोषणा के मात्र 95 दिनों में यानी 10 जून को एक करोड़ 25 लाख पंजीकृत महिलाओं के खाते में 1209 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि अंतरित कर दी गई। अब तक 98.51 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में राशि पहुँच गई है। योजना में पंजीकृत पात्र महिलाओं में से लगभग 3 लाख 93 हजार महिलाएँ ही चिंहित हुई है, जिनके खाते डीबीटी सक्रिय नहीं हैं। बताया जाता है कि डीबीटी सक्रिय हुए खातों के हितग्राहियों को क्रमश: 15 जून, 19 जून, 22 जून और 26 जून 2023 को भुगतान के लिए शेडयूल निर्धारित कर भुगतान की कार्यवाही की जायेगी।
तब से यह हुआ
- -समग्र आईडी के आधार पर 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग महिला हितग्राहियों की सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की गई।
- -समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं होने वाले पंजीयन को चिन्हांकित किया गया।
- -समग्र ई-केवायसी के लिये एमपी ऑनलाइन को प्रति महिला 18 रूपये (टैक्स सहित) का भुगतान शासन द्वारा किया गया।
- -जिलों में हितग्राहियों को मोबिलाइज के लिये एनआरएलएम, एनयूएलएम, जन-सेवा मित्र, जन-अभियान परिषद की मदद से आधार सेवा केन्द्रों को सक्रिय किया गया है।
- -जिलों में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरंतर बैंकों से स्वयं सम्पर्क कर डीबीटी कार्य की समीक्षा की गई।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय...
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
सीएम नितीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर...