Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

95 दिन में 1.25 करोड़ बहनों के खाते में शिवराज ने पहुंचा दिए 1209 करोड़ रूपये

लाड़ली बहना योजना के क्रियांवयन तक की हर पल की मॉनिटरिंग

72Views

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के क्रियांवयन तक हर पल मॉनिटरिंग की है। लिहाजा 95 दिन में 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1209 करोड़ रूपये सरकार पहुंचाने में सफल रही है। महत्वपूर्ण है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 30 बार कलेक्टर एवं मंत्रियों से बात की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 5 मार्च को इस योजना को लाँच किया था। योजना में 30 अप्रैल तक पंजीयन कराया जाना था। घोषणा के मात्र 95 दिनों में यानी 10 जून को एक करोड़ 25 लाख पंजीकृत महिलाओं के खाते में 1209 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि अंतरित कर दी गई। अब तक 98.51 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में राशि पहुँच गई है। योजना में पंजीकृत पात्र महिलाओं में से लगभग 3 लाख 93 हजार महिलाएँ ही चिंहित हुई है, जिनके खाते डीबीटी सक्रिय नहीं हैं। बताया जाता है कि डीबीटी सक्रिय हुए खातों के हितग्राहियों को क्रमश: 15 जून, 19 जून, 22 जून और 26 जून 2023 को भुगतान के लिए शेडयूल निर्धारित कर भुगतान की कार्यवाही की जायेगी।

तब से यह हुआ

  • -समग्र आईडी के आधार पर 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग महिला हितग्राहियों की सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की गई।
  • -समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं होने वाले पंजीयन को चिन्हांकित किया गया।
  • -समग्र ई-केवायसी के लिये एमपी ऑनलाइन को प्रति महिला 18 रूपये (टैक्स सहित) का भुगतान शासन द्वारा किया गया।
  • -जिलों में हितग्राहियों को मोबिलाइज के लिये एनआरएलएम, एनयूएलएम, जन-सेवा मित्र, जन-अभियान परिषद की मदद से आधार सेवा केन्द्रों को सक्रिय किया गया है।
  • -जिलों में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरंतर बैंकों से स्वयं सम्पर्क कर डीबीटी कार्य की समीक्षा की गई।
admin
the authoradmin