कराची
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने अब पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें हटाने के लिए प्लान सी तैयार किया गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि पिछले साल उन्होंने कहा था कि उनकी हत्या के लिए चार लोग साजिश रच रहे हैं, जिनके नामों की एक रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे वह सही वक्त पर रिलीज करेंगे. उनका दावा है कि पहली योजना का पर्दाफाश करने के बाद उनकी हत्या की साजिश के प्लान A को कभी अंजाम नहीं दिया गया, जबकि दूसरा प्रयास वजीराबाद में हुआ.
खान ने शुक्रवार को जमान पार्क स्थित अपने आवास से टेलीविजन पर एक संबोधन में आरोप लगाया कि आसिफ जरदारी ने उन पर एक और हमला शुरू करने के लिए एजेंसियों के सहायकों द्वारा समर्थित एक आतंकवादी संगठन को पैसे का भुगतान किया है. उन्होंने आगे कहा कि वह अब देश को उन चार लोगों के नापाक मंसूबों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर जरदारी से मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा, “अगर मुझ पर हमला किया जाता है, तो लोगों को हमलावरों के बारे में पता होना चाहिए.”
इमरान खान ने यह भी कहा कि वह देश की ताकतवर संस्थाओं से अपील करते हैं कि उन्होंने एक गलती की है, जिसे जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराकर सुधारा जा सकता है और लोगों को अपने नेताओं को चुनने की अनुमति दी जा सकती है, जो उन्हें आर्थिक आपदा से बचाएंगे. पीटीआई के अध्यक्ष ने न्यायपालिका से भी इस निर्णायक क्षण पर प्रतिक्रिया देने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि लोकतंत्र और लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए. उन्होंने न्यायपालिका को यह भी याद दिलाया कि ‘मौजूदा सरकार ने पीटीआई विरोधी कार्यवाहक सरकारें नियुक्त की थीं, जो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 90 दिनों की संवैधानिक सीमा के भीतर चुनाव कराने के लिए अनिच्छुक थीं.’
उन्होंने कहा कि ‘अगर चुनाव 90 दिनों के भीतर नहीं होंगे, तो उल्लंघन करने वालों को अनुच्छेद 6 (उच्च राजद्रोह) का सामना करना पड़ेगा.’ पूर्व पीएम ने पाकिस्तानी जनता से इस समय उठने और ‘वास्तविक स्वतंत्रता’ (हकीकी आज़ादी) प्राप्त करने के लिए जिहाद (Jihad) खातिर तैयार रहने का भी आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘वह देश को विश्वास दिलाते हैं कि इस देश के लिए अपनी आखिरी सांस तक या क्रिकेट की शब्दावली में आखिरी गेंद तक लड़ेंगे.’
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
गाजा में भूख बनी मौत का कारण! राशन की लाइन में 82 फिलीस्तीनियों की गई जान
गाजा गाजा में हालात हर बीतते दिन के साथ और भी भयावह होते जा रहे हैं। 2 जुलाई की रात...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...