जयपुर
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद 37 दिनों में प्रदेश में 607 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक करीब 870 प्रतिशत अधिक हैं।
राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस दौरान दस जिलों में प्रत्येक जिले में 20 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक की अवैध सामग्री बरामद की गई है जिसमें जयपुर जिला ऐसा है जहां सर्वाधिक 100.46 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई।
इसी तरह अलवर जिले में 34.25 करोड़, जोधपुर में 28.73 करोड़, बूंदी में 24.54, भीलवाड़ा में 23.90 करोड़, अजमेर में 23.21 करोड़, उदयपुर में 22.82 करोड़, नागौर में 22.56 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 22.47 एवं बीकानेर में 21.27 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई।