आज की दुनिया में मोटापा एक गंभीर समस्या हो गई है। लगभग हर दूसरा या तीसरा इंसान मोटापे से परेशान होता है और इसके चलते उसे कई सारी गंभीर बीमारियां भी घेर लेती हैं। बढ़ा हुआ वजन आपको कॉन्फिडेंस भी नहीं देता है। ऐसे में कई सारे लोग मोटापे को कम करने के लिए घंटों वर्कआउट करते हैं और कई इजी तरीका अपनाकर फैट रिमूवल सर्जरी भी करवा लेते हैं। हाल ही में मशहूर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज ने भी फैट रिमूवल सर्जरी करवाई थी, हालांकि उनकी सर्जरी फेल हो गई थी और फेफड़ों में फ्लुइड जमा होने के कारण उनकी मौत भी हो गई थी। लेकिन क्या यह सर्जरी इतनी खतरनाक है कि इससे मौत का खतरा होता है? आइए आज हम आपको बताते हैं फैट रिमूवल सर्जरी की पूरी प्रोसेस और यह कितने प्रकार की होती है कैसे होती है…
सबसे पहले आपको बता दें कि फैट रिमूवल सर्जरी दो तरह की होती है। जिसमें पहली होती है बेरिएट्रिक सर्जरी और दूसरी होती है लिपोसक्शन सर्जरी या प्लास्टिक सर्जरी। इसे सक्शन-असिस्टेड लिपक्टोमी भी कहा जाता है।
बेरिएट्रिक सर्जरी में पेट के साइज को छोटा कर दिया जाता है जिससे आपको कम भूख लगती है और आप कम खाना खाते हैं। इस सर्जरी से मोटापा और वजन दोनों कम होता है।
दूसरी ओर लिपोसक्शन सर्जरी के जरिए बॉडी को शेप में लाया जाता है। इस तरह की सर्जरी में पर्टिकुलर किसी एक बॉडी पार्ट से फैट निकालकर उसे शेप दिया जाता है ज्यादातर सेलेब्स इसी तरह की सर्जरी करवाना प्रेफर करते हैं।
दोनों ही सर्जरी में रिस्क फैक्टर की बात करें तो यह सिर्फ एक पर्सेंट होता है। लिपोसक्शन और बेरिएट्रिक दोनों सर्जरी ही 99 परसेंट तक सिर्फ मानी जाती हैं। हालांकि, एक परसेंट खतरे के चांसेस भी रहते हैं जिसके चलते हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत हो गई थी।
अब सबसे जरूरी बात कि इसमें खर्च कितना आता है? तो आपको बता दें कि लिपोसक्शन सर्जरी करवाने में लगभग 50 हजार से 1 लाख का खर्च आता है। तो वहीं बेरिएट्रिक सर्जरी करवाने में 5 लाख या उससे ज्यादा खर्च आ सकता है।
फैट रिमूवल सर्जरी करवाने के लिए आपको एक सही सर्जन की सबसे ज्यादा जरूरत है, उसका क्वालिफिकेशन उसकी एक्सपर्टीज सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आप किसी एक्सपीरियंस डॉक्टर से ही फैट रिमूवल लिपोसक्शन या बेरिएट्रिक सर्जरी करवाएं।
जिन लोगों को हिमोग्लोबिन की कमी है या ऐसे व्यक्ति जो एनीमिया जैसी बीमारी से जूझ रहा है, तो ऐसे लोगों को फैट रिमूवल सर्जरी नहीं करवानी चाहिए। इसके अलावा ज्यादा स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करने वाले लोगों को भी इस सर्जरी से खतरा हो सकता है।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...