जीवन शैली

अगर पैसों को लेकर आपके बीच होते है झगड़े तो अपनाए ये टिप्स

15Views

पति-पत्नी के बीच जैसे-जैसे प्यार बढ़ता है और रिश्ता गहरा होता है, वैसे-वैसे दूसरी चीजें भी बहुत मायने रखने लगती हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर हो जाते हैं। वैसे तो आजकल अमूमन पार्टनर्स वर्किंग ही होते हैं, लेकिन जब एक ही साथी को पूरी फैमिली की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है, तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मन ही मन पार्टनर घुटन महसूस करने लगता है और कई बार पैसों ही उनके बीच झगड़े का कारण भी बन जाता है। ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आपको कुछ आसान से टिप्स की मदद लेनी चाहिए, जिससे आपके रिश्ते में प्रेम बना रहे।

​बनाए एक सही बजट
आप दोनों ही वर्किंग हों या एक पार्टनर ही पैसे कमा रहा हो, लेकिन बजट बनाना बेहद जरूरी होता है। अगर आप महीने का एक बजट नहीं बनाते हैं, तो आखिर तक आप अनगिनत रुपये खर्च कर बैठते हैं और फिर अपने पार्टनर से इस बात को लेकर झगड़ा करने लगते हैं। जब आप महीने की शुरुआत में ही सारे खर्चों का एक तय बजट बन लेते हैं, तो आपको पता होता है कि आपको किस हिसाब से रुपयों को खर्च करना है। अगर आपका साथी भी वर्किंग हैं, तो इसमें शेयर कर सकते हैं।

​महीने में घूमने का कितना करना है खर्च
रिश्ते में एक फ्रेशनेस जगाए और प्यार बनाए रखने के लिए बाहर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना जरूरी होता है। ऐसे में आप महीने में कितनी बार घूमने जाते हैं और कितना खर्च करते हैं, इसका ध्यान जरूर रखें। कई बार वेकेशन या ट्रिप के चक्कर में आप इतना ज्यादा खर्चा कर बैठते हैं कि बाद में पछता रहे होते हैं। साथ ही इसका इल्जाम पार्टनर पर डालने लगते हैं और लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। इसलिए बाहर घूमने जाने से पहले डिसाइड कर लें कि कितना खर्च करना है और उसकी मुताबिक ट्रैवल करने निकलें।

​फालतू खर्च के बारे में आप बता सकते हैं
आप पार्टनर से फालतू खर्च के बारे में बात कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि साथी कहीं भी पैसे खर्च कर रहा है या वह बहुत खर्चीला है, तो उससे इस बारे में बात करें। दोनों पार्टनर्स के वर्किंग होने पर आप ज्वाइंट बैंक अकाउंट शेयर कर सकते हैं, जिससे आपमें से जो भी एक्स्ट्रा खर्च करेगा, दूसरे को इस बारे में पता चल जाएगा।

​सेविंग्स जरूर करें
हर महीने आपकी जो भी सैलरी आती है, उसमें से कुछ रुपये सेव जरूर करें ताकि जब भी ओवर बजट चले जाएं, तो अपनी सेविंग्स देखकर आपका गुस्सा थोड़ा शांत हो जाए। आप जो भी पैसा कमा रहे हैं, उसे अगर थोड़ा भी सेव नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपकी इनकम का कोई मतलब नहीं है। इसलिए महीने में कुछ रुपये जरूर सैलरी आते ही सेविंग्स के तौर पर अलग कर दें, जिससे पार्टनर से हर रोज झगड़े से आप बच सकें।

admin
the authoradmin